घटना अतिनिंदनीय एवं मानवता को शर्मसार करने वाला है: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर,


पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सोनभद्र के मूर्तिया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक घटना में मारे गए 10 आदिवासी भाईयों के प्रति गहरा दु:ख प्रकट किया है। श्रीमती पटेल ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की हैं।


श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को व्यक्तिगत तौर पर इस मामले को देखने को कहा है। उन्होंने इसे अतिनिंदनीय एवं मानवता को शर्मसार करने वाला कायराना हरकत बताया है।


अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य  श्री आशीष पटेल ने कहा है कि यह एक संवेदनशील एवं बहुत ही दु:खद मामला है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में एक भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार इस मामले को लेकर अति संवेदनशील है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा