स्वतंत्रता दिवस पर सपा युथ ब्रिगेड ने किया झंडारोहण

 

नोएडा:मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड नोएडा टीम ने सेक्टर 112 स्तिथ युथ कार्यालय पर 73वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर मिठाई बतवाई और देश के बहेतर निर्माण के लिए सभी लोगो ने प्रण लिया।इस अवसर पर बलराम यादव,प्रदीप शर्मा,बृजेश सिंह,अंकित यादव,रविंदर चौहान,ध्रुव तिवारी,सोनू,संजय यादव,धीरज,कुलदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा