गृह मंत्रालय को मंत्री अमित शाह के शासकीय प्रोफाइल के संबंध में सूचना नहीं

 


लखनऊ


गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पास अपने कैबिनेट मंत्री अमित शाह के मंत्रालय के वेबसाइट पर प्रस्तुत शासकीय प्रोफाइल के संबंध में कोई सूचना नहीं है.


अमित शाह के इस शासकीय प्रोफाइल में उनकी भारतीय जनता पार्टी में भूमिका, उनके विभिन्न चुनावों में योगदान तथा पार्टी में संगठनात्मक क्षमता के संबंध में कई बातें लिखी हुई हैं.


लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने मंत्रालय से यह सूचना मांगी थी कि सरकारी अभिलेखों के अनुसार गृह मंत्री के संबंध में ये शब्द किनके द्वारा लिखे गए, इन्हें लिखने के क्या आधार थे तथा किस स्तर पर इस प्रोफाइल को अनुमोदित किया गया था.


गृह मंत्रालय ने यह कहते हुए नूतन के आवेदन को ख़ारिज कर दिया है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के प्रोफाइल से संबंधित मंत्रालय के सरकारी पत्रावली की सूचना मांगी है. पत्रावली को एक ख़ास विषय पर कई पत्रों के संग्रह के रूप में परिभाषित किया गया है और गृह मंत्रालय के पास इस तरह की कोई पत्रावली उपलब्ध नहीं है.


नूतन के अनुसार यह विचित्र है कि मंत्रालय के पास अपने स्वयं के मंत्री के मंत्रालय के वेबसाइट पर प्रस्तुत प्रोफाइल के संबंध में सूचना नहीं है. अतः उन्होंने इस संबंध में अपील प्रस्तुत किया है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी