प्रहलाद चरित्र और नरसिंह अवतार कथा का श्रवण
दिल्ली। दिल्ली के पंजाबी बाग़ में भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित "एकल भगवत ज्ञान यज्ञ" में मंगलवार को रमेश भाई ओझा के श्रीमुख से बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रहलाद चरित्र और नरसिंह अवतार कथा का श्रवण किया।
15 से 22 सितम्बर तक चलने वाली कथा में बड़ी संख्या में एकल अभियान से लोग नियमित रूप से आ रहे है और एकल अभियान का मूल मन्त्र " एक गावं एक शिक्षक " के महत्त्व को समझ रहे है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुभाष अग्रवाल ने कहा की देशभर में करीब एक लाख एकल स्कूल दानदातओं के सहयोग से चल रहे है जहाँ प्राथमिक शिक्षा के आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ्य और संस्कारों से जोड़ा जाता है।
इस आयोजन में देश के कई राज्यों से एकल स्कूल के बच्चे और शिक्षक भी शामिल हुए। कई राज्यों से आए एकल स्कूल की प्रदर्शनी आयोजित की गयी। हिमाचल से आयी शिक्षिका सोनी ने कहा की उनके स्कूल के बच्चे प्रतिदिन स्वछता अभियान जागरूकता के लिए प्रभात फेरी करते है।
भारत शिक्षा लोक परिषद के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा की प्रतिदिन कथा के पश्चात् सांस्कृतिक आयोजन भी होता है। लोगों ने देर शाम तक सूफी संध्या का आनंद लिया।