7 को होगी अपना दल (एस) की मासिक बैठक

 


राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा


लखनऊ


उत्तर प्रदेश में हाल में संपन्न हुए उपचुनाव के बाद अपना दल (एस) की पहली मासिक बैठक 7 नवंबर को लखनऊ में आयोजित होने जा रही है। बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल सहित पार्टी के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।


पार्टी की मासिक बैठक में प्रतापगढ़ सदर विधानसभा से उपचुनाव जीतने वाले पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार पाल का स्वागत किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में राजकुमार पाल जी ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 29721 मतों से हराया। अपना दल (एस) के लिए यह खुशी की बात है।


बैठक में पार्टी की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति बनाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा