योजनाओं को लागू करने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी
नोएडा। श्रम मंत्रालय भारत सरकार एवं श्रम कल्याण परिषद श्रम मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ मे श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष पंडित सुनील भराला की अध्यक्षता मे विभागीय अधिकारियों, उधमियों एवं व्यापारी संगठनों के बीच समीक्षा बैठक नोएडा सर्किट हॉउस सेक्टर 38 में आहूत की गई। समीक्षा बैठक का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के उत्थान के लिए संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,लघु व्यापारी मानधन योजना सहित अन्य योजनाओं पर पर अब तक हुई प्रगति एवं प्रभावी तरीकों से लागू कराने की कार्य योजना के संदर्भ मे चर्चा की गई। योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों के पंजीयन के संबंध ओर प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक व्यापारियों को लाभ पहुचाने पर चर्चा की गई जिसमें सहायक श्रमायुक्त डॉ अनिल कुमार सिंह, सहायक निदेशक कारखाना बृजेश कुमार सिंह, आकाश सिंह, कमलेश चंद्र कन्नौजिया, रामबहादुर एवं समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल, उद्योग मंच अध्यक्ष अजय मल्होत्रा सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाओं में किसी भी तरह की कोताहली बर्दाश्त नही की जायेगी हम सभी को मिल कर इन योजनाओं को जरूरत मंदो तक पहुंचाने के लिए केम्प लगाकर या जो भी उचित व्यवस्था हो के माध्यम से आमजन एवं व्यापारियों को जागरूक करना है ताकि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक प्रतिभागियों को मिल सके । उन्होंने कहा कि सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले हर व्यक्ति को 60 वर्ष की उम्र के पश्चात मासिक पेंशन रुपये 3000/- गारंटी की सुविधा मिल सके इस योजना के तहत आप इस योजना के तहत जितना योगदान करते हैं सरकार द्वारा भी उतनी ही धनराशि का योगदान किया जाता है। जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर के चलाई जा रही मानधन योजना एक सराहनीय प्रयास है जिसके लिए व्यापार मंडल केंद्र एवं राज्य सरकार दिनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है ओर जल्द ही श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी ताकि योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ साथ पात्र व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके। प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़ ने कहा कि इस योजना से रेहड़ी पटरी लगाने वाले छोटे से छोटे व्यापारी को भी बहुत लाभ मिलेगा ओर 60 वर्ष के पश्चात वह अपना जीवन सम्मान के साथ जी सकेंगे उन्होंने कहा कि योजनाएं आती हैं परंतु सही प्रचार प्रसार न होने के कारण उस आखरी व्यक्ति तक नही पहुंच पाती जो वास्तव में उसका अधिकारी है। इस अवसर पर चैयरमेन रामअवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, सतनारायण गोयल, जिला महामंत्री संदीप चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, उपाध्यक्ष पीयूष वालिया, आर के रेवाड़, विनोद नामदेव,प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।