सदयस्ता अभियान चलाकर एक करोड़  नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य


 नई दिल्ली ।


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले )के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए आगामी तीन माह में वृहद सदयस्ता अभियान चलाकर एक करोड़  नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।श्री आठवाले ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों से आवाहन किया कि सभी को सामूहिक प्रयास करके   लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि आगामी आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ)महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
 कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया  के स्पीकर हाल में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ)के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले  ने कहा कि भारत  रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आरपीआई   को ग्राम और बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया करना चाहिए । उन्होंने यह भी आरपीआई संगठन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आधारित है और ग्राम कमेटी से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव नियमित तीन वर्षों में सम्पन्न होगा ।
उन्होंने यह  भी कहा कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आ) सशक्त भूमिका के साथ मैदान में उतरेगी और इसके लिये शीघ्र ही दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी ।
बैठक में संगठन एवं   अन्य विषयो को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए ।इस मौके पर राष्ट्रीय नेता सीमा ताई  आठवले , ,राष्ट्रीय महासचिव अविनाश महातेकर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काका साहब , यम डी शेवाले, जीत आठवले ,अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील शैफी , पवन गुप्ता , राजीव मेनन , जवाहरलाल , मंजू छिब्बर , सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी