नोएडा में सी ए ए जन जागरण अभियान
नागरिकता संशोधन अधिनियम सी ए ए जन जागरण अभियान की बैठक आज सेक्टर 52 बारात घर में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मनोज गुप्ता , नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई।
उन्होंने पार्टी द्वारा आगामी प्रोग्राम 12 जनवरी समर्थन पदयात्रा के बारे में विस्तार से सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।
इसमें मुख्य रूप से अमरीश त्यागी ,मंडल अध्यक्ष भाई पंकज झा , भाई प्रमोद , भाई सुरेश कृष्णनजी,भाई योगेंद्र चौधरी ,महामंत्री भाई चंदगीराम यादव ,भाई एसपी चमोली , भाई चमन अवाना ,श्री टी के भाटी , संजय श्रीवास्तव , देवेंद्र शर्मा , प्रदीप शर्मा ,बहन रचना ,बहन सुनीता समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।