नरुला ने राजौरी क्षेत्र की जानकारी ली

 


नई दिल्ली - कांग्रेस ने इस बार अपने नये राजनीतिक समीकरण के तहत राजौरी के चुनावी मैदान में अपने नए प्रत्याशी अमनदीप सिंह सूदान को चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी को टक्कर देने को उतारा है।
 ज्ञात हो कि अमनदीप सिंह सूदान इसी क्षेत्र के कांग्रेस झुझारू करता के रूप में पिछले कई महीनों से सक्रिय है उन्होंने अपनी सक्रियता के कारण इस क्षेत्र में अपनी एक अपनी अलग पहचान बनाई है। 
श्री नरुलनरुलाइस अवसर पर राजौरी कांग्रेस कार्यालय में चुनाव प्रभारी प्रवीण शर्मा एवं सचिव राकेश सिब्बल से मिल कर क्षेत्र का जानकारी ली। 
राजौरी गार्डन विधान सभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस ने बड़े ही उम्मीदों के साथ अपने नये युवा प्रत्याशी अमनदीप सिंह सुदान को चुनावी मैदान में उतारे है। जबकि इस क्षेत्र से अकाली दल का विधायक माजेंद्र सिंह सिरसा है किंतु वे इस बार सीएए के विरोध चुनाव न लड़ने की संकल्प ले कर चुनाव मैदान से अपने आप को अलग रखा है उनके स्थान पर भाजपा प्रत्याशी रमेश खन्ना मैदान में है । 
सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की जहां लहर है यह कांग्रेसियों का पुराना गढ़ कहे जाने वाला क्षेत्र जिसे पिछली बार अकाली दल के प्रत्याशी ने छीन ली थी जिसे कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता कांग्रेस के नए प्रत्याशी की ओर देख रही है अब देखना ऊंट किस करवट बैठता है।     


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी