कोरोना की स्थिति होती जा रही और भयावह , आज जिले में मिले कोरोना के कुल 136 नए संक्रमित मरीज
नोएडा। नोएडा में कोरोना की स्थिति और भयावह होती जा रही है। हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने की जगह स्थिति और भयावह होती जा रही है। आज शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 136 नए मरीज और मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक जिले में 20 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 1039 कोरोना के संक्रमित मरीज़ कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। आज 11 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल एक्टिव केस 887 है।