गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में मिले 107 संक्रमित

नोएडा। नोएडा, जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना केस से राहत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। आज कोरोना के 107 संक्रमित मामले मिले हैं। 24 घंटे में 68 मरीज ठीक हुए हैं। अबतक 3800 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। आज एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिले में कोरोना से 40 मौत हुई है। वहीं 1011 एक्टिव केस बने हुए हैं।


उधर, कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की तत्काल खोज सुनिश्चित करते हुए उन्हें यथा समय पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप ईलाज संभव कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद के विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के लिए कार्य योजना के तहत अधिकारीगण कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। जनपद में संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की तत्काल खोज करते हुए उन्हें इलाज संभव कराया जा सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शिविर आयोजित करते हुए एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना टेस्टिंग का कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है। नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत आगामी 4 दिनों में कहां-कहां पर शिविर लगाए जाएंगे और कोरोना की टेस्टिंग की जाएगी। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमाशंकर सिंह के द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया है जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। जनपद के नागरिकों द्वारा आयोजित होने वाले शिविरों का लाभ उठाया जा सकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा