गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में मिले 112 संक्रमित

83 मरीजों ने कोरोना को हराया - जिले में अब तक 3774 पॉजिटिव, 35 की मौत, 2811 ने महामारी को हराया, 873 का संघर्ष जारी


नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है। बीते 24 घंटे में 112 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि 83 लोगों ने महामारी को परास्त भी किया है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3774 हो गई है। महामारी से जिले में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 112 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3774 पहुंच गया है। जिले में महामारी से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि हर दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट रहे हैं। बुधवार को बीते 24 घंटे में 83 लोगों ने कोरोना को परास्त कर प्रशासन को सुकून की सांस लेने का हौसला दिया है। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2811 हो गई है। जबकि 873 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी