जिला जेल में उपद्रव के दौरान बंदियों को काबू में करने का मॉक ड्रिल
विशेष तरह की किट के साथ अफसरों और कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण
ग्रेटर नोएडा। जेलों में बंद कैदियों के अक्सर उपद्रव करने घटनाएं सामने आती रही हैं। इसके मद्देनजर शुक्रवार को लुक्सर स्थित गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में उपद्रव के दौरान बंदियों को काबू में करने के लिए ऑपरेशन का मॉक ड्रिल किया गया।
जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि जेल में हिंसक उपद्रव और बवाल कर रहे बंदियों को काबू में करने के साथ ही अपनी सुरक्षा भी जरूरी है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को कारागार में मॉक ड्रिल किया गया। इसके लिए खास तरह की किट तैयार की गई है। उस किट को पहनकर जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए उपद्रव के दौरान बंदियों को काबू में करने के लिए प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जिला जेल के कारापाल सत्य प्रकाश के अलावा उप-कारापाल, हेड वार्डन और जेल वार्डन स्तर के कर्मचारी इस प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल का हिस्सा बने।