लॉकडाउन अवधि के दौरान टैक्स छूट के लिए बस एसोसिएशन का प्रदर्शन
सीएम योगी को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन एआरटीओ को सौंपा
नोएडा। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की अवधि के दौरान वाहन टैक्स में छूट की मांग को लेकर नोएडा बस एसोसिएशन ने गुरुवार को सेक्टर-35 स्थित एआरटीओ दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एआरटीओ को सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप धूपर और महासचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री के सम्मुख तीन मांगे रखी गई हैं। उनमें शासन की गाइडलाइन के अनुसार 06 महीने का वाहन टैक्स माफ करने, शेष 06 महीने की अवधि के लिए पेनल्टी के बिना टैक्स वसूलने और ऑल इंडिया बस परमिट की व्यवस्था मुख्यालय से हटाकर संभागीय स्तर पर करने की मांग की गई है।
प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एआरटीओ एके पांडेय को सौंपा। एआरटीओ एसोसिएशन की समस्याओं स्थानीय स्तर पर भी समाधान करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर नोएडा संयुक्त ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह, कोषाध्यक्ष निरंकार सिंह, बीडी शर्मा, आलोक कुमार, सुधीर अवाना, रमेश छिब्बर और कौशल अग्रवाल आदि मौजूद थे।