ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी
अंशुमाली सिन्हा नवरत्न फाउंडेशन्स के जो आए वो गाए कार्यक्रम के तीसरे संस्करण के ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की की बाज़ी मारी. विदित हो कि हीरत नोएडा के पूर्व उद्यान निदेशक के पी सिंह की पौत्री है और सेक्टर 122 में रहती है. . सेक्टर 33, नोएडा हाट के मुक्त आकाश थिएटर में दिल्ली-एनसीआर में अब तक के हुए रियलिटी शोज का एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए संपन्न हुआ। डॉ. अशोक श्रीवास्तव के अप्रतिम उद्बोधन व मंच संचालन व सह-एंकर शिवानी पांडे के उद्घोषण और धमाकेदार चित्रपट दृश्यों के बीच पूरे जोश और दमदार गुरूओं की टीम के सांगीतिक परिचय की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसे सभी ने न केवल सराहा बल्कि बॉलीवुड रियलिटी शो से किसी भी मायने में कमतर ना होने की तुलनात्मक रूप से चर्चा कर दिल्ली एनसीआर में अबतक के होने वाले कार्यक्रमों के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज कराया। 7 वर्ष पूर्ण करते हुए जो आए वो गाए ने दो सफल संस्करण सीजन 1 और सीजन 2 की अभूतपूर्व सफलता के...