नोएडा के उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू हुआ डिजिटल एनईए बाजार

सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह ने की शुरुआत


नोएडा। प्रदेश के सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी नोएडा में स्थापित उद्योगों को स्थानीय स्तर पर ही कच्चा माल और तैयार माल के लिए बाजार उपलब्ध कराने के लिए उद्योगतियों की सबसे बड़ी संस्था नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने पहल की है। एनईए की ओर से डिजिटल प्लेटफार्म पर एनईए बाजार लांच किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि कोरोना काल में अच्छे-बुरे दोनों तरह के अनुभव हुए। इस संकट के खत्म होने के बाद भी हमें नये जीवन शैली में जीना होगा। उन्होंने कहा कि अतीत में हम एक-दूसरे को सामान देकर अपना काम चलाते थे। आज डिजिटल प्लेटफार्म पर एनईए बाजार बनाने का लांच करने के पीछे भी यही मंशा है कि हमें एक-दूसरे से प्रोडक्ट की जानकारी मिले और हम आपस में कच्चा माल खरीदें और बेचें। उन्होंने कहा कि पहले कच्चा माल देश के विभिन्न प्रदेशों से और विदेश से आता था, लेकिन आज हमें बहुत सी वस्तुएं लोकल मिलने लगी हैं। अभी 10-15 प्रतिशत लोगों को ही इसका लाभ मिल रहा है। शीघ्र ही नोएडा से जुड़े हर उद्यमी को इसका लाभ मिलने लगेगा। विपिन मल्हन ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की लोकल फॉर वोकल की अपील को ध्यान में रखकर कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। इस पोर्टल के माध्यम से नोएडा के उद्यमियों को आपस में व्यापारिक सामंजस्य बनाने और उत्पादों का आपस में क्रय-विक्रय करने में आसानी होगी। नोएडा के उद्यमियों को अपने उत्पाद को तैयार करने से लेकर पैकिंग तक का कच्चा और तैयार माल नोएडा में ही बेचने की सुविधा मिल सकेगी। उद्यमी इस पोर्टल से जुड़कर अपने व्यवसाय को बढ़ाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। ये पोर्टल एनईए के सभी सदस्यों के लिए खोल दिया गया है। शीघ्र ही लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने प्रोडक्ट पोर्टल पर डाल सकेेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म एनईए बाजार निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस पोर्टल के माध्यम से नोएडा के हजारों उद्योगों को लाभ मिलेगा और विश्व पटल पर हम अपने उत्पादों का बड़ी मात्रा में निर्यात करने में भी सक्षम होंगे। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने भी इस काम के लिए एनईए की सराहना की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर एनईए के महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, मोहन सिंह, राजेन्द्र मोहन जिंदल, मोहम्मद इरशाद, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष नीरू शर्मा, सचिव कमल कुमार, आलोक गुप्ता, अजय सरीन, पीयूष मंगला, सह सचिव राहुल नैयर आदि मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी