हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सुशांत के पिता को दिया न्याय का भरोसा
सुशांत के पिता और बहन ने शनिवार को फरीदाबाद में की सीएम से मुलाकात
फरीदाबाद। अपने अभिनय से चंद वर्षों में ही बालीवुड में अपनी धाक जमाने वाले सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुशांत के पिता और बहन को न्याय मिलने का भरोसा दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर होने के परिवार न्याय मिलेगा।
गौरतलब है कि एमएस धोनी फिल्म में अपने जीवंत अभिनय से बिहार निवासी सुशांत सिंह राजपूत ने देश के करोड़ों युवाओं के चहेते हो गए थे। उनकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ। बीते माह उन्होंने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी। परिवार और उनके कुछ मित्रों ने इसे हत्या करार दिया था। मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन परिवार की सीबीआई की मांग को महाराष्ट्र की सरकार ने नकार दिया था। उसके बाद पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद सीएम नितिश कुमार से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की। उनके अनुरोध पर बिहार सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश की। केंद्र ने उनके अनुरोध पर सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन रानी सिंह ने शनिवार का फरीदाबाद में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। सुशांत के जीजा ओपी सिंह मौजूदा वक्त में फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त हैं। बातचीत के दौरा मनोहर लाल खट्टर ने सुशांत के पिता और बहन को भरोसा दिया कि अब यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया है। ऐसे में उन्हें हर हाल में न्याय मिलेगा।