जे ई ई की परीक्षा पर रोक लगाए सरकार:कम्युनिस्ट पार्टी
नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दिल्ली राज्य परिषद भारत सरकार से मांग करती है की नीट व जेइ (NEET,JEE) की परीक्षा को कोरोना महामारी के बढ़ते फैलाव को नज़र में रखते हुए तुरंत रोक लगाए. 28 लाख छात्र इन परीक्षाओं में भाग लेना होगा. इन छात्रों को 300 से 500 किलोमीटर तक सफर करना होगा जबकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट न के बराबर है. ऐसे में ये छात्र कैसे परीक्षा केंद्रों पे पहुंचेंगे. सरकार पहले ही कोरोना महामारी की ढाँचागत सुविधा ठीक से नहीं दे पाई है. दूसरी तरफ कई राज्यों में बाढ़ का भारी प्रकोप है.
सरकार इन परीक्षाओं को निजी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज की लॉबी की चिंता छोड़ तुरंत इन परीक्षाओं को तुरंत टालें. टालने के बाद भी अकादेमिक साल का प्रबंधन किया जा सकता है.