जीडीए की बोर्ड बैठक में शमन नीति को मंजूरी ,अनिस्तारित सम्पत्तियों का निस्तारण अब 31 मार्च 2021 तक

 अपनी कैपिटल प्राप्ति बढ़ाए जीडीए : आयुक्त


अनीता सी. मेश्राम आयुक्त की अध्यक्षता में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 156वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न


मेरठ। मेरठ मंडल की आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अफसरों को पूंजी बढ़ाने और निर्माणाधीन कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 156वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने प्राधिकरण की योजना में आवंटी को बकाया राशि सूचित न करने के कारण लगे ब्याज को समाप्त करने के प्रस्ताव पर जांच कराने और संबंधित कर्मचारी की संलिप्तता पाये जाने पर उससे वसूली करने के निर्देष दिये। बैठक में कुल 12 प्रस्ताव रखे गये और शमन नीति 2020 की स्वीकृति दी गयी।


आयुक्त सभागार में गुरुवार को आयोजित गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 155वीं बोर्ड बैठक के कार्यों की पुष्टि और कार्यवृत्त की स्वीकृति दी गयी। बैठक में तहसील व जिला गाजियाबाद पर पेट्रोल पम्प का नया आउटलेट खोलने के लिए अनापत्ति जारी करने के प्रस्ताव पर आयुक्त/ अध्यक्ष जीडीए अनीता सी. मेश्राम ने रेवेन्यू रिकॉर्ड को चेक करने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच के बाद दोबारा इस प्रस्ताव को रखने के निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में कौशांबी आवासीय योजना के तलपट मानचित्र में प्रस्तावित शैक्षणिक भू-उपयोग को साइबर उपयोग में संशोधन किये जाने के प्रस्ताव निरस्त करते हुये भूखंडों को भू-उपयोग शैक्षिक ही रखे जाने व साइबर हब हेतु वांछित क्षेत्रफल पूर्ण न होने के दृष्टिगत साईबर हब के निस्तीकरण के प्रस्ताव की स्वीकृति हुयी।


बैठक में गाजियाबाद में क्रियान्वित की जा रही हाईटेक व इन्टीग्रेटेड टाऊनशिप योजनाओं की प्रगति के संबंध में रखे गये प्रस्ताव पर सचिव, जीडीए संतोष कुमार रॉय ने बताया कि हाइटेक टाऊनशिप के लिए एक कैबिनेट नोट बना है, जो कैबिनेट में भेजे जाने के लिए प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में दो हाइटेक टाऊनशिप तथा 06 इन्टीग्रेटेड टाऊनशिप है। हाईटेक टाऊनशिप के लिए 440 एकड़ भूमि होनी चाहिए। प्राधिकरण की अनिस्तारित सम्पत्तियों के नीलामी/ लॉटरी द्वारा निस्तारण किये जाने हेतु न्यूनतम आरक्षित दरों के निर्धारण हेतु प्राधिकरण की योजनाओं का फ्रीज सेक्टर रेट 31 मार्च 2021 तक बढ़ाये जाने पर सहमति हुयी। वहीं, एक अन्य प्रस्ताव में कौशांबी अपार्टमेन्ट फेज-2 योजना के आवंटित भवन संख्या-406 के आवंटी केआर रामाराव द्वारा भवन की लीज डीड करने की तिथि तक आवंटी को बकाया राशि सूचित न करने के कारण लगाये गये ब्याज को समाप्त किये जाने के प्रस्ताव पर आयुक्त व सदस्यों ने सर्वसम्मति से कहा कि इसकी जांच करायी जाये और यदि संबंधित लिपिक की संलिप्तता इसमें पायी जाती है तो उससे वसूली की जाये।


बोर्ड बैठक में मधुबन बापूधाम आवासीय योजना के किसानों हेतु ई-ब्लॉक एवं एफ-ब्लॉक में संचालित सामुदायिक केन्द्रों का पूर्व निर्धारित किराया पुन: अग्रिम 03 वर्षों (02 जून 2023) तक यथावत रखने के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी। वहीं एक अन्य प्रस्ताव में प्राधिकरण के पूर्व नियमित लेखाकार स्व. अतुल श्रीवास्तव के चिकित्सा पर खर्च हुये व्यय के भुगतान की उनकी पत्नी की मांग के प्रस्ताव पर सहमति हुयी। बैठक में अतिरिक्त मदों के 02 प्रस्ताव जिसमें अनाधिकृत/ अतिरिक्त निर्माण के नियमितीकरण हेतु शमन योजना 2020 लागू किये जाने के प्रस्ताव पर सहमति हुयी और जीडीए में प्रवर्तन/ अतिक्रमण की व्यवस्था एवं प्राधिकरण सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु 34 होमगार्ड 01 जुलाई 2020 से आगामी 31 दिसम्बर 2020 तक रखने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। जीडीए की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण की सभी कालोनियों के लिए ओटीएस योजना लागू है। इसके लिए एक हेल्पडेस्क भी संचालित है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय, नगरायुक्त दिनेश चन्द्र, चीफ को-आर्डिनेटर प्लॉनर एनसीआर सेल गाजियाबाद सतीश चन्द्र गौड़, संयुक्त आवास आयुक्त शेरी, चन्द्र मोहन शर्मा, डा. केशव प्रसाद त्यागी, अधिशासी अभियंता हैंड वर्क्स खंड आगरा नहर ओखला देवेन्द्र ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा गाजियाबाद संतोष कुमार, अपर निदेशक कोषागार मेरठ मंडल अतुल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी