जिला कारागार में बंदियों ने बांधी एक-दूसरे को राखी : विपिन मिश्र

 


- जेल प्रशासन ने बहनों के संदेश को रिकार्ड कर बंदियों को सुनाया


- कोविड-19 महामारी के कारण बंदियों से परिजनों की मुलाकात पर पाबंदी


ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 महामारी के कारण जेल में बंदियों से परिजनों की मुलाकात पर प्रतिबंध होने के कारण बहनों की राखियां सेनिटाइज कर उपलब्ध कराई गईं। जेल प्रशासन ने बहनों के संदेश को रिकार्ड कर बंदियों को सुनाया। जेल प्रशासन ने भी बंदियों को भाई-बहन के प्रेम के पर्व की बधाई दी।


जेल सुपरिंटेंडेंट विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जेल में बंदियों से परिजनों के मुलाकात पर पाबंदी लगाई गई है। रक्षाबंधन के पर्व के लिए पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक कारागार ने बहनों की ओर से आई राखियों को बंदियों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि एक अगस्त की शाम तक जेल प्रशासन को मिली सभी रक्षासूत्र बंदियों को उपलब्ध कराए गए।


उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के तहत राखियों को सेनिटाइज करने के बाद दिया गया। बंदियों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर पर्व की खुशियां मनाई। जेल अधीक्षक ने बताया कि परिजनों और बहनों की ओर से आए संदेश को भी रिकार्ड कर बंदियों को सुनाया गया। जेल प्रशासन ने भी सभी बंदियों को पर्व की बधाई दी।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी