सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता - 2020 के परिणाम घोषित
सेल ने स्टील इस्तेमाल के लाभों को लोगों के बीच पहुँचाने
के लिए आयोजित की थी कहानी लेखन प्रतियोगिता
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता – 2020 "My Steel Story" के बहुप्रतीक्षित परिणामों की घोषणा की है, जिसे कंपनी ने अखिल भारतीय स्तर पर देश के सभी नागरिकों के लिए जनवरी, 2020 में लांच किया था।
सेल, देश में इस्पात उपयोग को लेकर जागरूकता पैदा करने और लोगों के बीच इस्पात उत्पादों के इस्तेमाल के लाभों को पहुंचाने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है। "My Steel Story" इसी दिशा में किया गया एक नया प्रयास है, जिसका उद्देश्य आम लोगों को स्टील और इसके इस्तेमाल के बारे में और अधिक जागरूक करना है। यह प्रतियोगिता “लोगों के जीवन में खुशहाली लाता सेल” विषय पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की गई। यह सेल की उन अनकही कहानियों को सामने लाने का प्रयास है, जो किसी व्यक्ति या एक पूरी पीढ़ी या फिर पूरे समुदाय के जीवन में बदलाव लाने का जरिया बनीं हो।
सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने आज कंपनी के ‘फेसबुक’ और ‘यूट्यूब’ सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म्स पर सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता – 2020 "My Steel Story" के विजेताओं की घोषणा की। इस कहानी प्रतियोगिता में देश भर से भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कहानीकारों ने बखूबी दर्शाया है कि सेल कैसे समाज, समुदाय और लोगों के जीवन में बदलाव का जरिया बनकर उभरा है और कैसे स्टील देश निर्माण में लगातार शक्तिशाली भूमिका निभा रहा है।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के श्री तरुण कुमार सोनी ने हिंदी कहानी के लिए प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि ओडिशा के श्री देवदत्त सत्पथी ने अंग्रेजी कहानी के लिए प्रथम पुरस्कार हासिल किया है।