श्रमिकों की एनईए का श्रम राज्यमंत्री को सुझाव, श्रमिकों की योजनाओं का प्रचार जरूरी

योजना के तहत श्रमिकों के वेतन से कटने वाले 20 रुपये उद्यमी देंगे : सुधीर श्रीवास्तव 


नोएडा। नोएडा एन्ट्रेप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के राज्य मंत्री सुनील भराला के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में श्रमिकों के कल्याण के बाबत कई सुझाव दिए। इसमें श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार का सुझाव दिया। इसके अलावा एनईए ने सरकार की नई योजना के तहत श्रमिकों के वेतन से कटने वाले 20 रुपये का भुगतान खुद करने का ऐलान किया। 


एनईए के प्रवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था के महासचिव वीके सेठ ने श्रम राज्यमंत्री सुनील भराला के साथ बैठक में कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है। उसके लिए ऑनलाइन फार्म भरे जाते हैं। लेकिन, श्रमिकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं होती है, जिससे वे इन सुविधाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं। श्री सेठ ने श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और सुविधाओं के प्रचार-प्रसार का सुझाव दिया, जिससे उन्हें उसका लाभ मिल सके। 


वीके सेठ ने राज्यमंत्री से कहा कि सरकार की ओर से एक नई योजना लाई जा रही है। उसके तहत प्रतिमाह 40 रुपये उद्यमियों औ 20 रुपये श्रमिकों को वेतन से भुगतान करने होंगे। श्री सेठ ने कहा कि श्रमिकों के वेतन से 20 रुपये की कटौती न्यायोचित नहीं है, इसलिए उनके 20 रुपये का अंशदान खुद उद्यमी करेंगे। 


वीके सेठ ने भविष्य निधि संगठन द्वारा श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधा/ लाभ के लिए केवाईसी अपडेट कराने की अनिवार्यता को समाप्त करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे जिन श्रमिकों द्वारा केवाईसी अपडेट नहीं है, उन्हें भी इसका लाभ दिया जाए, क्योंकि वे भी श्रम विभाग में रजिस्टर्ड हैं  और उसकी पुष्टि इकाई स्वामी की ओर से की जा रही है। 


श्रम राज्यमंत्री ने इस बाबत भारत सरकार के श्रम एंव रोजगार मंत्री से बातचीत करने का भरोसा दिया। इस मौके पर एनईए के कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, सचिव अजय सरीन, सह सचिव राहुल नैयर ने वीडियो कान्फ्रेंसिग में हिस्सा लिया. 


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी