अनशन पर बैठे छह सफाईकर्मी गिरफ्तार, विरोध में प्रदर्शन

नोएडा प्राधिकरण दफ्तर की ओर कूच कर रहे सफाईकर्मियों पर लाठीचार्ज


नोएडा। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे 06 सफाईकर्मियों को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। अपने नेता की गिरफ्तारी पर सफाईकर्मी भड़क गए। उन्होंने सेक्टर-12 स्थित शिमला पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाईकर्मियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। 


अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष बबलू पारचा, संजय धीमान, सचिन जीनवाल, विक्रम मकवाना, विकास व राजू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लगी हुई है। सफाई कर्मचारी इसका उल्लंघन कर रहे थे। इसी के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है। 


सुबह जैसे ही सफाईकर्मियों को अपने 06 नेताओं की गिरफ्तारी की सूचना मिली, वे भड़क गए। वे सेक्टर-12 स्थित शिमला पार्क में जमा हो गए। बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों के जमा होने की सूचना पर थाना सेक्टर-24 की पुलिस भी पहुंच गई। उसके बाद सफाईकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने दो सफाईकर्मियों को गाड़ी में बैठा लिया। इससे सफाईकर्मी और आक्रोशित हो गए। सफाईकर्मियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। 


मौके पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफाईकर्मी गिरफ्तार साथियों की रिहाई की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद सफाईकर्मी सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय की तरफ कूच कर गए। गौरतलब है कि सफाईकर्मी नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने, मोबाइल एप से हाजिरी न लगाने तथा बोनस आदि मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है।


सफाईकर्मियों पर लाठीचार्ज :


गिरफ्तार साथियों की रिहाई की मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय की तरफ कूच कर रहे सफाईकर्मियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के बाद सफाईकर्मियों में भगदड़ मच गई। कई सफाई कर्मियों को चोटें भी आई हैं। नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सुबह बड़ी संख्या में सफाईकर्मी सेक्टर-12 स्थित शिमला पार्क में जमा हुए थे। वहां से वे नोएडा प्राधिकरण की तरफ मोटर साइकिलों के अलावा पैदल ही कूच कर गए। पुलिस अधिकारियों ने इन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की जिद पर अड़े रहे। वहीं, कुछ सफाई कर्मचारियों ने शहर में कूड़ा फैला दिया। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के पास पुलिसकर्मियों ने सफाईकर्मियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बताया जाता है कि पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर सफाई कर्मियों को पीटा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी