गौतमबुद्ध नगर में ब्राजील ब्राण्ड के अखरोट की बिक्री पर पाबंदी
साल्मोनेला जीवाणु से दूषित मिलने के बाद सरकार ने लिया फैसला
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में ब्राजील ब्राण्ड के नट्स (अखरोट) के क्रय एवं विक्रय पर रोक लगा दी गई है। यह जानकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने दी।
मुख्य खाद्य अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश और अन्तर्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण नेटवर्क ने चेतावनी जारी की है कि ब्राजील से आयात प्रोडक्ट ब्राजील नट्स (ईट नेचुरल एवं हेमा ब्राण्ड) साल्मोनेला जीवाणु से संदूषित पाये गये हैं। वह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने इस नट्स की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी खाद्य कारोबारियों को जानकारी दी गई है कि इस ब्राण्ड के नट्स का मानव उपभोग के लिये विक्रय न करें, ताकि इन ब्राण्ड के नट्स का आम जनमानस को उपभोग करने से रोका जा सके। उन्होंने खाद्य कारोबारियों से कहा है कि यदि किसी कारोबारी के पास इस ब्राण्ड के नट्स हैं तो वे इसकी जानकारी दें, ताकि इनकी जांच हो सके। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे ब्राजील ब्रांड के नट्स की खरीदारी न करें और यदि उन्हें कहीं बिक्री होने की जानकारी मिले तो वे उसकी सूृचना दें, जिससे कार्रवाई की जा सके।