घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज


ग्रेटर नोएडा। जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव में बुधवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे एक मुकदमें की पैरवी और आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। 


एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि जेवर थाने की पुलिस को बुधवार की देर रात सूचना मिली कि नीमका गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक युवक प्रदीप (30) पुत्र रामपाल सिंह है। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता रामपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसमें गांव के रहने वाले रणवीर पुत्र मुंशी, बच्चन पुत्र रणवीर, आकाश पुत्र बच्चन ,लारेंस पुत्र चमन सिंह, उमेश पुत्र चमन सिंह, जगतपाल पुत्र रघुवर, मोनू पुत्र कृष्णा, कृष्णा पुत्र सुखपाल, चमन पुत्र जगतपाल आदि को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। 


विशाल पांडेय ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि लारेंस के बड़े भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसमें मृतक पक्ष की तरफ से मदद की जा रही थी। इसी दुश्मनी के चलते युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना के बाद से गांव में काफी तनाव है। इसके मद्देनजर पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी