खाना बनाने के विवाद में पति ने की महिला की हत्या
ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव में दिनदहाड़े हुई वारदात
ग्रेटर नोएडा। खाना बनाने के विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दीवार की चिनाई करने वाली करनी से वार कर हत्या कर दी। यह वारदात कासना थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में दोपहर करीब एक बजे हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के तीन और एक वर्ष के दो बच्चे हैं।
डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि कासना थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी अखिलेश नाम का मिस्त्री किराये के मकान में रहता है। साथ में उसकी 30 वर्षीय पत्नी बिजली रहती थी। उसके दो छोटे बच्चे हैं। उनमें तीन वर्ष का बेटा और एक वर्ष की बेटी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की दोपहर अखिलेश ने दीवार की चिनाई करने वाली करनी से पत्नी के सिर प वार कर हत्या कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। उसी दौरान अखिलेश ने बिजली की हत्या कर दी। घटना के समय घर में दोनों बच्चे भी थे। डीसीपी ने बताया कि मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।