कृषि बिल के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
युवाओं और किसानों पर अंग्रेजों की तरह जुल्म कर रही भाजपा : पुरुषोत्तम नागर
नोएडा। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ सेक्टर 25 एडोब चौराहे से लेकर स्पाइस मॉल तक मशाल जुलूस निकाला।
पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसान विरोधी है। भूमिहीन मजदूर अब क्या करेगा। भाजपा सरकार किसान व युवाओं पर अंग्रजों की तरह जुल्म कर रही है। इस बिल के आने से किसान अपनी ही जमीन पर मजदूर बन कर रह जायेगा। बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य का न होना इस तरफ इशारा कर रहा है कि भाजपा कुछ पूंजीपतिओं को लाभ देना चाहती है। किसान अब बड़े बड़े उद्योगपतियों की हाथों की कठपुतली बन जायेगा। मोदी सरकार को गरीब, मजदूर और किसान की कोई फिक्र नहीं है।
महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि भाजपा के राज में नोटबन्दी, जीएसटी, लॉकडाउन और किसान विरोधी बिल देश की जनता के लिए घातक साबित हो रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में चली गई है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।
मशाल जुलूस में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम अवाना, महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना, योगेंद्र योगी, पीसीसी अशोक शर्मा, प्रदेश कोऑर्डिनेटर लियाकत चौधरी, पीसीसी सत्येंद्र शर्मा, डॉ. सीमा, महासचिव रिजवान चौधरी, यतेंद्र शर्मा, विक्रम चौधरी, दया शंकर पांडेय, उदयवीर यादव, युवा नेता जावेद खान, अशरफ, प्रेम शाह, लाला नागर, सूरज पाबला, बेगराज धामा, अंकित चौधरी और ऋषभ आदि मौजूद रहे।