पत्नी के साथ झगड़े में युवक ने की तीन साल की बेटी की हत्या, महिला गंभीर
शराब पीने की लत के कारण होता था झगड़ा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रविवार की सुबह पति पत्नी के बीच हुए झगड़े में पिता ने अपनी ही तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी। जबकि बच्ची की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपी पिता की तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मूलरूप से बुलंदशहर निवासी अमित पुत्र वीरपाल यहां अपनी पत्नी रेनू और तीन साल की बेटी प्रज्ञा के साथ थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में किराये के मकान में रहता है। वह शराब पीने का आदि है। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपनी बच्ची की हत्या कर दी है और पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।
रणविजय सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में तीन साल की बच्ची प्रज्ञा मृत मिली। जबकि उसकी मां रेनू गंभीर रूप से जख्मी फर्श पर तड़प रही थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी अमित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई कर रही है।