संगठन ने दिया मार्केट में पार्किंग का प्रस्ताव, सीईओ पर छोड़ा फैसला

नोएडा 


सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष  सुशील कुमार जैन,उपाध्यक्ष अनिता सिंह, कर्नल चंद्रप्रकाश, महासचिव कर्नल सुरजीत सिंह भसीन, एवं कुलदीप गुप्ता, जी एस पाहवा आदि एवं नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल 2 से वरिष्ठ प्ररबधक राहुल शर्मा, ए पी ई हरियोम यादव ,कपिल शर्मा आदि के साथ सेक्टर 18 की पार्किंग को लेकर एक महत्वपूर्ण मिटिंग सेक्टर 18 नोएडा में हुई । 


इस मिटिंग मे बोलते हुये  सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन नोएडा ने कहा कि सेक्टर 18 मे सरफेस पार्किंग व्यवस्था सेक्टर 18 के पुनर्विकास के अंतर्गत बनाई गई पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग करने की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए सड़क के दूसरी ओर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाया जाना चाहिए एवं सेक्टर 18 में बहुमंजिला पार्किंग में गाड़ियों को बहुत ही कम दर पर खड़ा करने का प्रस्ताव होना चाहिये। व्यापारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रतिमाह बहुत कम दर पर पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए।


 इस अवसर पर बोलते हुए अनीता सिंह  ने कहा की सेक्टर 18 में पार्किंग के लिए बार-बार के बदलाव उचित नहीं है पार्किंग की व्यवस्था को व्यवस्थित करना चाहिए ना कि खत्म करना चाहिए कुलदीप गुप्ता  ने बोलते हुए कहा कि हम लोग प्राधिकरण के साथ हैं, प्राधिकरण यदि सरफेस पार्किंग को बनाए रखते हुए बहुमंजिला पार्किंग के रेट कम रखें तो व्यवस्था अपने आप बन जाएगी। कर्नल सुरजीत सिंह भसीन ने कहा कि तीन तरह की पार्किंग की जानी चाहिए पहले हमें कर्मचारियों और व्यापारियों को कम दर पर पार्किंग की सुविधा बहुमूल्य पार्किंग में दी जानी चाहिए एवं सड़क के साथ वैद्य पार्किंग पार्किंग थोड़ी महंगी करके करानी चाहिए । और अवैध पार्किंग को समय रहते हटाना चाहिए। कर्नल चंद्र प्रकाश ने कहा की इस मार्केट को अगर चलते देखना है तो यहां पर सरफेस पार्किंग और वहुमंजलीय पार्किंग दोनों को अस्तित्व में बना कर रखना पड़ेगा । जी एस पाहवा ने कहा कि हमें पार्किंग को व्यवस्थित करना है ना कि खत्म करना है । पार्किंग व्यवस्थित करने के लिए हमें बाजार में पार्किंग को बना कर रखना पड़ेगा।


 वरिष्ठ प्रबंधक राहुल शर्मा  एवं हरिओम शर्मा ने अपने विचार रखें एवं कुछ जगहों पर पार्किंग को खत्म करने का विचार रखा इस पर मौके पर जाकर उन्हें पार्किंग का स्पेस दिखाया गया। साथ ही  सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन ने कहा कि जितने भी प्रवेश और निकास रास्ते हैं उनके 50 मीटर तक नो व्हिकिल जोन को बनाते हुए हमें पार्किंग व्यवस्था को तरीके से व्यवस्थित करना है ।


इस पर विचार करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक राहुल शर्मा ने कहा की आप की मांग नोट कर ली गई है और अब इन मांग को हम माननीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती ऋतु महेश्वरी  को देकर आपकी बात को उन तक पहुंचाया जाएगा और जैसा भी निर्णय होगा आपको बता दिया जाएगा। इस पर श्री सुशील कुमार जैन ने कहा की हम लोग अपनी बात  मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी  के सामने रखने को तैयार हैं। यदि वह समय देती हैं तो हम लोग कुछ लोग मिलेंगे और अगर मीटिंग संभव नहीं है तो हम लोग ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग करके अपनी बात समझाने को तैयार है । 


इस पर  राहुल शर्मा जी वरिष्ठ प्रबंधक ज ने शीघ्र ही निर्णय की सूचना पहुंचाने की बात कही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी