शहर में गंदगी फैलाने वालों पर प्राधिकरण सख्त, 12 लोगों पर जुर्माना

जन-स्वास्थ्य विभाग का गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान 


नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण के जन-स्वास्थ्य विभाग ने जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग करने पर 04 चालान 4000 रुपये का और गंदगी फैलाने पर 08 चालान पर 17,000 रुपये का आर्थिक दण्ड लगाया गया है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के विरुद्ध अब तक 68,600 और गंदगी फैलाने वालों पर कुल 17 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया जा चुका है। 


प्राधिकरण के ओएसडी ने बताया कि आठ सितंबर से शुरू हुए अभियान के दौरान अब तक गंदगी फैलाने वाले 8 लोगों पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनमें मार्केट, रेहड़ी व रेस्टोरेंट वाले शामिल हैं। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर लोगों पर 4 लोगों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन के पास 4 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-51 के होशियारपुर गांव में गंदगी के बाबत दो लोगों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा सेक्टर-63 में छह लोगों पर 500 से लेकर 3 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी