उर्वरक विभाग 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा
कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा और भी महत्वपूर्ण: श्री गौड़ा
केंद्रीय उर्वरक विभाग 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संगठन बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं।
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस साल स्वच्छता पखवाड़ा और भी महत्वपूर्ण हो गया है।
श्री गौड़ा ने कहा कि संपूर्ण उर्वरक उद्योग, डीलरों और व्यापारियों के प्रयासों से देश की स्वच्छता में सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे।
मंत्री ने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उनके प्रयासों के लिए सराहना की और स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
सचिव (उर्वरक) राउल ने आज स्वच्छता की शपथ दिलाई। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शपथ ली।