यमुना सिटी के सेक्टर-21 में बसाई जाएगी फिल्म सिटी

ग्रेटर नोएडा। यूपी सरकार द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषणा का जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह और क्षेत्र के निवासियों ने स्वागत किया है। जेवर विधानसभा क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाने के ऐलान का स्वागत करते हुए विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी का तोहफा पूरे उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री ने दिया। यह जेवर विधानसभा का सौभाग्य है कि जब से योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में आयी है, तब से जेवर विधानसभा प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कहा कि सेक्टर-21 में फिल्म सिटी की स्थापना से पूरे उत्तर भारत, विशेषकर एनसीआर के उन कलाकारों को, जिनकी प्रतिभा अवसर न मिल पाने के कारण दबी की दबी रह जाती थी, अब उनका कौशल रास्ता मिलने से कामयाबी हासिल करेगा। फिल्म सिटी की स्थापना से अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से लाखों रोजगारों का सृजन होगा तथा क्षेत्र की तरक्की होगी। इससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा ऐतिहासिक कदम है। गौरतलब है कि जेवर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव दिया था। उस पर सरकार ने मुहर लगा दी। फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से करीब है। इन परियोजनाओं से इलाके में विकास कार्य तेज होंगे। फिल्म सिटी बनने से इससे जुड़े उद्योग भी यहां आएंगे। इससे ना केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि निवेश भी अधिक आएगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से मथुरा, वृंदावन, आगरा व जयपुर जैसे शहरों में आसानी से पहुंचा जा सकता है। प्राचीन विरासत को समेटे इन शहरों में पहले से फिल्मों की शूटिंग होती आ रही है। इन शहरों में पहुंचने के लिए बेहतर सड़कें हैं। करीब एक हजार एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी में स्टूडियो, आउटडोर लोकेशन, विशेष स्टूडियो, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट समेत तमाम सुविधाएं होंगी। इसके अलावा यहां पर टेक्निकल और साउंड सर्विसेज को लेकर भी काम किया जाएगा। यहां पर फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी सुविधाएं दी जाएंगी ताकि निर्मााता यहां पर फिल्म बन सकें।


यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना सिटी के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बसाई जाएगी। सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब शासन के निर्देशों के अनुसार काम किया जाएगा। फिल्म सिटी बनने से इलाके में बड़े बदलाव होंगे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी