*बेबसाइट में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास होगा - रामदास आठवले* 

नई दिल्ली 


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री .रामदास आठवले ने कहा कि समाज में सभी वर्गों को न्याय दिलाने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करता हूं । उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार सभी वर्गों की भलाई चाहती है और इसके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं ।


आरपीआई राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने 11 सफदरजंग रोड स्थित कैंप कार्यालय में www.ramdasathawale.co.in वेबसाइट की लांचिंग के मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के पिछड़े ,वंचित ,गरीब किसान ,मजदूर सहित सभी वर्गों के लिए न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है ।उन्होंने कहा कि वेबसाइट में कोई सताए हमें बताएं के नाम से एक ऑप्शन दिया गया है जिसमें आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।


श्री आठवले ने कहा कि दिल्ली में झुग्गी -झोपड़ी बस्ती में रहने वाले लोगों को पक्का मकान दिलाए जाने के लिए आरपीआई की दिल्ली प्रदेश यूनिट के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मिर्जा मेहताब बैग, आरपीआई नार्थ इंडिया की अध्यक्ष मंजू छिब्बर ,वरिष्ठ पत्रकार इरफान शेख ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त किये ।इस मौके पर बेबसाइट के निर्माणकर्ता सुभाष झा ने आभार व्यक्त किया ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी