डॉक्टरों, नर्सों व् स्टाफ की तनख्वाह तुरंत जारी करे सरकार : कम्युनिस्ट पार्टी

नई दिल्ली 


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दिल्ली राज्य परिषद, तीनों नगर निगम जो बीजेपी के नेतृत्व में चलती है, भारत सरकार के गृह मंत्रालय से ये मांग करती है कि तीनों निगमों के डॉक्टरो,नर्सो व् स्टाफ की तनख्वाह को तुरंत जारी करे.


इन लोगों को पिछले छह महीने से तनख्वाहें नहीं मिली है।जबकि ये डॉक्टर नर्स व् अन्य स्टाफ समाज के बहुत आवश्यक अंग है और विशेष तौर पर कोरोना महामारी के दौरान इसके महत्व व् मेहनत को हम नहीं नकार सकते है।ऐसे समय में इनको तनखाह न देना निश्चित तौर पर अमानवीय है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन नगर निगमों में घनघोर भ्रष्टाचार है।


       सीपीआई दिल्ली राज्य ने दिल्ली के उप राज्यपाल से इस संकट में तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए यह अनुरोध करती है की वो  नगर निगमों के मेयरो,भारत सरकार के गृह मंत्रालय को कहकर इनकी तनखाहो को तुरंत दिलवाने के साथ-साथ लगातार इनको तनख्वाहें मिलती रहे ये भी सुनिश्चित करे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी