लोक जनशक्ति पार्टी का गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला,जेडीयूऔर लोजपा में वैचारिक मतभेद

केंद्रीय संसदीय बोर्ड में लोजपा भाजपा सरकार का प्रताव सर्वसहमती से पारित


New Delhi


बिहार में चुनाव के बाद सभी विधायक भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाएँगे। भाजपा लोजपा में कटुता नहीं है । सभी सदस्यों ने संस्थापक, केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की तबियत पर चर्चा की व ईश्वर से प्रार्थना की कि जल्द वह स्वस्थ होकर हम सब के बीच आयें। बैठक में सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सराहा, जिस प्रकार चिराग पासवान ने बेटे का फर्ज निभाते हुए पिता और पार्टी दोनों का साथ मजबूती से दिया। बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट विजन डाॅक्यूमेंट प्रदेश में लागू करने के अपने संकल्प को दोहराया गया ।


चिराग ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर व लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी का मजबूत गठबंधन है। राजकीय स्तर पर व विधानसभा चुनाव में गठबंधन में मौजूद जनता दल(यूनाइटेड) से वैचारिक मतभेदों के कारण बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। कई सीटों पर जे0डी0यू0 के साथ वैचारिक लड़ाई हो सकती है ताकि उन सीटों पर जनता निर्णय कर सके कौंन सा प्रत्याशी बिहार के हित में बेहतर है। लोक जनशक्ति पार्टी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डाॅक्यूमेंट लागू करना चाहती थी। जिस पर समय रहते सहमति नहीं बन पायी। लोकसभा में भाजपा के साथ एक मजबूत गठबंधन है। लोजपा का मानना है कि केन्द्र की तर्ज पर बिहार में भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनें। लोजपा का हर विधायक भाजपा के नेतृत्व में बिहार को फस्र्ट बनाने का काम करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी