विधानसभा चुनाव में जीत के लिए संगठन की मजबूती जरूरी : शहाबुद्दीन
भंगेल ब्लॉक में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम आयोजित
नोएडा। महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नंगला चरणदास गांव में संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महावीर ने की। संचालन एआईसीसी दिनेश अवाना ने किया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत हर गांव एवं सेक्टर में लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ना है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम तैयार करनी है, जो विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम कर सके। महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस में जी-जान से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने अपने विचार रखे।
बैठक में एआईसीसी राजकुमार भारती, भंगेल ब्लॉक अध्यक्ष रणबीर भाटी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम अवाना, अल्पसंख्यक मेरठ मंडल प्रभारी लियाकत चौधरी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष दानिश सैफी, पीसीसी सदस्य प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. सीमा, उपाध्यक्ष ललित अवाना, महासचिव रिजवान चौधरी, महासचिव जितेंद्र अम्बावत, महासचिव सोविन्द्र अवाना, सचिव यतेंद्र शर्मा, राजकुमार मोनू, राम गुप्ता, नरेंद्र भाटी, सतबीर भाटी एव बलबीर भाटी आतदि उपस्थित रहे।