आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तानी हाई कमीशन दिल्ली पर प्रदर्शन

नई दिल्ली


आज ऑल इंडिया शिया-सुन्नी फ्रंट द्वारा पाकिस्तान के द्वारा हिंदुस्तान में हो रहे आतंकवाद व अलगाववाद के खिलाफ पाकिस्तानी हाई कमिशन चाणक्यपुरी स्थित नई दिल्ली पर जाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी उच्चायोग को मेमोरेंडम दिया, जिसमें फ्रंट के अध्यक्ष डॉक्टर सरदार खान जी, जेड अहमद छम्मन भाई, भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इरफान अहमद साहब सहित प्रमुख लोगों द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए विरोध जताया और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत के विरुद्ध घिनौनी हरकतें करना बंद करें, क्योंकि आज का भारत मोदीजी का भारत है जो हमारी तरफ आंख उठाकर भी देखेगा हम उसकी आँखें निकालने की ताकत रखते हैंं.


मोदी  के विचारों को आगे बढ़ाते हुए प्रेस वार्ता के दौरान इरफान अहमद ने कहा के हिंदुस्तान को बाटने की राजनीति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने दिमाग से निकाल दें क्योंकि हिंदुस्तान की 140000000 की आबादी में हर नागरिक चाहे वह किसी धर्म का हो पहले हिंदुस्तानी हैं और जहां देश के मान सम्मान की बात आएगी वहां हर हिंदुस्तानी चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान देश पर मर मिटने को तैयार है यही भारत के लोकतंत्र की पहचान है जो किसी के नापाक इरादों से बटने वाला नहीं है आज पाकिस्तान के आका पाकिस्तान में बैठकर हिंदुस्तान के मुसलमानों को प्रताड़ित बता रहे हैं पहले वह खुद अपने गिरेबान में झांके कि उनके छोटे से पाकिस्तान के अंदर कितने लोग अलग प्रदेश-देश बनाने की मांग कर रहे हैं पहले वह अपना घर समेटे फिर यहां की बात करें जितनी आजादी यहां हर धार्मिक व्यक्ति को है उतनी दुनिया के किसी देश में नहीं और उन्होंने पाकिस्तान और चीन के संबंधों पर भी सवाल उठाते हुए कहा चाहे पाकिस्तान और चीन जितनी भी गठजोड़ कर ले लेकिन भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकते यह मोदी जी का भारत है, यह ताकतवर भारत हैं इसलिए पाकिस्तान तुरंत इन घटिया हरकतों को बंद करें अन्यथा इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहें !!


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी