अंतिम निवास में शवदाह के लिए लगाई जाएंगी दो और सीएनजी मशीनें
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने दिए निर्देश
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्थापित एवं नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित अंतिम निवास शवदाह परिसर में शीघ्र ही दो और सीएनजी मशीनें लगाई जाएंगी। कोरोना मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका के मद्देनजर प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने मातहत अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सेक्टर 94 नोएडा स्थित अंतिम निवास शवदाह परिसर में पहले से अंतिम संस्कार हेतु स्थापित दो सीएनजी मशीनें लगी हैं। लेकिन, वे नाकाफी मानी जा रही हैं। अब अथॉरिटी ने मौजूदा हालात के मद्देनजर दो और सीएनजी मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना महामारी के रौद्र रूप को देखते हुए नोएडा लोक मंच द्वारा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी को इस आवश्यकता से अवगत कराया था। उन्होंने तत्काल अपने मातहत अधिकारियों को दो सीएनजी मशीनें लगाने का आदेश दिया है।
नोएडा लोक मंच महासचिव महेश सक्सेना ने जनहित में त्वरित निर्णय लेने के लिए सीईओ ऋतु माहेश्वरी का आभार व्यक्त किया गया है। गौरतलब है कि अंतिम निवास में कोरोना से मृतकों का अंतिम संस्कार के लिए सीएनजी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है।