मुठभेड़ में जख्मी 25 हजार का इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार

 कब्जे से मोटर साइकिल और गौवध में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद 


नोएडा। थाना सेक्टर 58 की पुलिस ने मुठभेड़ में जख्मी 25 हजार रुपये के इनामी गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए तस्कर के कब्जे से एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन और गोवध में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। 


डीसीपी राजेश एस. ने बताया कि मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने सेक्टर-62 के रसूलपुर नवादा गांव के पास चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर में एक मोटर साइकिल पर तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी होकर गिर पड़ा। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस की गोली से जख्मी बदमाश संभल निवासी ताहिर पुत्र शेर अली को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वह फिलहाल गाजियाबाद में किराये के मकान में रहता है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि मौके से फरार अमरोहा निवासी इकरार पुत्र इस्लाम और संभल निवासी नावेद पुत्र बाबू की तलाश की जा रही है। बदमाशों के कब्जे से 01 मोटर साइकिल, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल फोन और गोवध में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी