पुलिस मुठभेड़ में मेवाती गैंग के दो बदमाश जख्मी, तीन गिरफ्तार

बदमाशों के दो तमंचा, कारतूस और ईंट भट्ठे से लूटा गया टै्रक्टर बरामद


ग्रेटर नोएडा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसओजी) और दादरी पुलिस की टीम ने दादरी थाना क्षेत्र के सिरसा स्थित पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पर हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से कुछ दिन पहले ईंट भट्ठे से लूटा गया ट्रैक्टर, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।


ग्रेटर नोएडा जोन-3 के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर दादरी थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की। कुछ ही देर बाद दादरी थाना क्षेत्र में सिरसा के पास पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पुलिस का बदमाशों से सामना हो गया। पकड़ने की कोशिश करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस ने दो जख्मी बदमाश और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि गोली लगने से शाहरुख और अकील घायल हो गए। जबकि इमरान को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया।


डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ गए तीनों बदमाश मेवाती गैंग के सदस्य और बुलंदशहर के निवासी हैं। इन बदमाशों ने दादरी थाना क्षेत्र के अंधपुर गांव के पास आरआर ब्रेक नाम के भट्ठे पर चौकीदारी कर रहे देवेंद्र को बंधक बनाकर मारपीट की और वहां खड़े दो ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गए थे। दादरी पुलिस और एसओजी की टीम इस मामले की तफ्तीश कर रही थी। उसे सीसीटीवी के फुटेज मिले थे, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। इन पर लूट और डकैती के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस और ईंट भट्ठे से लूटा गया एक ट्रैक्टर बरामद किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लूटा दूसरा ट्रैक्टर भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी