सपा नेताओं ने मनाया मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन

सेक्टर-11 झुंडपुरा स्थित कार्यालय में काटा केक


नोएडा। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रविवार को पार्टी के संस्थापक और संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर केक काटकर गरीबों में बांटा गया। जन्मदिन पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने नेताजी के दीर्घायु होने की कामना की और उनके दबे कुचले व जरूरतमंद लोगों के लिए किए गए संघर्ष को आत्मसात करने का संकल्प लिया। 


कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार को गरीब, किसान और मजदूर विरोधी करार देते हुए सरकारों के खिलाफ मोर्चा खोलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने नेताजी को फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने वाला नायक बताया और देश में समाजवाद कायम करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की बात कही। कार्यक्रम में नेताओं ने समाजवादियों को एकजुट करने पर जोर दिया और कहा कि देश को समाजवादियों की जरूरत है, क्योंकि सिर्फ समाजवादी ही जमीनी संघर्ष करने में समर्थ हैं। 


इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह अवाना, पूर्व नगर अध्यक्ष सूबे यादव, महेंद्र यादव, फूल सिंह यादव, महिला सभा की पूर्व अध्यक्ष शालिनी खारी, नेहा पांडेय, सन्नी गुर्जर, कर्मवीर अवाना, सुंदर गुर्जर, रमेश चौधरी, अविनाश यादव, चरण सिंह, विक्की तंवर, पप्पू राम, ज्ञानेंद्र खारी, लाला यादव और राजकुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी