ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार, 2.10 लाख की नकदी बरामद

 ठगी के लिए ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट से जुटाते थे जानकारी 


नोएडा। थाना फेस-3 की पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी करने के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 2 लाख 10 हजार 170 रुपये की नगदी, 02 कार, 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 11 क्रेडिट कार्ड, 02 चेकबुक, 02 पासबुक, 04 सिम कार्ड, 02 पैनकार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 मतदाता परिचय पत्र बरामद किया गया है।


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना फेज-तीन की पुलिस ने छिजारसी के पास एसजेएम कट के पास से धोखाधड़ी और ठगी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में मुकुल शर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार शर्मा, सचिन शर्मा पुत्र नरेन्द्र सिंह शर्मा, संजय वाजपेयी पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश वाजपेयी, मोहित पुत्र धरमवीर और सोनू पुत्र नारायण शर्मा शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 11 क्रेडिट, 02 चेकबुक, 02 पासबुक, 04 सिम कार्ड, 02 पैनकार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 मतदाता परिचय पत्र, एक लैपटॉप, 2 लाख 10 हजार 170 रुपये की नकदी और दो कार बरामद की गई है। 


एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आम जनता को ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट से जानकारी एकत्रित कर उनके पास बीमा एजेन्ट बनकर लोन कराने को लेकर फोन करते थे। उन्हें बीमा की मेच्योरिटी और बीमा के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने का भरोसा देकर अपने अकाउन्ट में पैसे डलवाकर ठगी करते थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी