केंद्र सरकार द्वारा 261 लोगों को श्रेणीगत सुरक्षा

लखनऊ 

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा कुल 261 लोगों को श्रेणीगत सुरक्षा प्रदान किया गया है.

नूतन ने एक्स, वाई, जेड, जेड प्लस आदि श्रेणी के लोगों की सूचना मांगी थी.

गृह मंत्रालय में सलाहकार, वीआईपी सुरक्षा आर चतुर्वेदी ने बताया कि 03 दिसंबर 2020 को 30 लोगों को जेड प्लस, 47 लोगों को जेड, 66 लोगों को वाई प्लस, 59 को वाई तथा 59 को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी