संघर्ष दिवस के रूप में पूरे देश मे धूमधाम से मनाया गया रामदास आठवले का जन्मदिवस




 

रामदास आठवले के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी दूरभाष पर  बधाई_ 

नईदिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री .रामदास आठवले के जन्मदिन पर पूरे देश मे विभिन्न स्थानों पर संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया ।इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर , अस्पतालों में फल वितरण , कम्बल वितरण , सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये । जन्मदिन के  अवसर पर देश के कर्मठ प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के राजनेताओं ने भी दूरभाष पर बधाई देते हुए उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की है ।

रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले के जन्मदिन के अवसर पर देश के यशस्वी   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने दूरभाष पर श्री आठवले जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए बधाई दी है । श्री आठवले ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में मेरे द्वारा समाज के गरीब, पिछड़े , वंचित , किसान , दलित , अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गों को न्याय दिलाने का प्रयास निरतंर जारी रहेगा।

मा.रामदास आठवले के जन्मदिन के अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल .भगत सिंह कोश्यारी , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ,पूर्व मुख्यमंत्री .देवेन्द्र फडणवीस , भाजपा के राष्ट्रीय नेता विनोद तावड़े सहित विभिन्न दलों के नेताओं , सासंद , .विधायकों ने बधाई दी है ।

रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले )के  पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने देश के सभी प्रदेशों के राजधानी मुख्यालयों  एवं जनपद मुख्यालयो पर कार्यक्रम आयोजित कर  .रामदास आठवले का जन्मदिन संघर्ष दिवस के रूप में मनाया ।

 इस अवसर पर विभिन्न अस्पतालों में फ़ल व जरूरतमन्दो को भोजन भी कराया गया । इसके अलावा समाज के निर्धन लोगो को कम्बल वितरण के कार्यक्रम भी सैकड़ों स्थान पर आयोजित किये गए। जन्मदिन के अवसर पर कई स्थानों पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया ।

जन्मदिन के अवसर पर .रामदास आठवले ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर  के विचारों पर चलकर समाज के सभी वर्गो को न्याय दिलाने के मेरा संघर्ष जारी रहेगा   ।।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी