किसानों की मांगों को लेकर राज्यपाल को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौपा ज्ञापन
नो
एडा: आज समाजवादी पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में मुख्यालयों पर शांतिपूर्वक धरना देने का आवाहन किया था।उसी क्रम में आज नोएडा के युथ कार्यकर्ताओ एवं सीनियर नेताओ ने सेक्टर 112 में पूर्व अध्यक्ष युथ ब्रिगेड डॉ आश्रय गुप्ता के कार्यालय से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक साईकल एवं बाइक से पहोच कर शान्तिपूर्वक धरना देकर किसनाओ की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए ज्ञापन देने का फैसला लिया था।नोएडा पुलिस प्रशाशन ने सुबह सेक्टर 112 को छावनी में तब्दील कर नेताओ को वही रोकने का निर्णय लिया और तानाशाही रवैया अपनाते हुए सभी को नज़रबंद करने कि कोशिश करी।
डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि हम पुलिस प्रशाशन से डरने वाले नही है और हम किसानों की मांगों को लेकर शांतिपूर्वक पैदल मार्च करके जाएंगे या तो फिर सिटी मजिस्ट्रेट को यही आना पड़ेगा ज्ञापन लेने के लिए।प्रशाशन ने सपा नेताओं को धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि आप लोग इतनी तादाद में कही नही जा सकते और हम आपकी बात मानने को तैय्यार है और सिटी मजिस्ट्रेट को यही बुला लिया गया है।सिटी मजिस्ट्रेट मिश्र जी को सेक्टर 112 युथ कार्यालय आना पड़ा और प्रदेश में हो रही किसानों के साथ अनुचित व्यवहार के निस्तारण को लेकर ज्ञापन सौपा गया।युवजन सभा अध्यक्ष अनिल पंडित ने बताया कि गन्ना किसानों की हज़ारों करोड़ का भुगतान नही हो रहा है,किसानों के धान के उचित मूल्य नही मिल पा रहा है, डीज़ल दिन प्रतिदिन महँगा होता जा रहा है जिससे जुताई और बुआई में दिक्कत आरही है ऐसे कई मुद्दे पर ज्ञापन दिया गया।विनोद यादव ने बताया कि जो सरकार का रवैया है इससे ये साबित होता है कि सरकार नही चाहती कि कोई भी इसका विरोध करे।
इस अवसर पर विनोद यादव,अजब सिंह,अंकित यादव,अशु अवाना,बलराम पहलवान,अंकित यादव,विशु, तुषार शर्मा,बबलू पारचा, प्रदीप शर्मा,मनोज कुमार,दीपक अवाना,सचिन यादव,अरुण,रोहित,दीपक भगवाना,सुनील चौहान,नीरज,रोहित गहलोत,भोला,दीपक बाल्मीकि,अंकित, बंटी,भारत,संजीव राजू,कन्नू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।