आर डब्ल्यू ए 49 के गलत तरह से चुनाव कराए जाने की शिकायत पर महासचिव को नोटिस जारी

 नोएडा 

आर डब्ल्यू ए 49 के महासचिव विजय भाटी ने बिना अधिकांश सेक्टरवासियों को जानकारी दिए ही नई आर डब्ल्यू ए कमेटी का गठन कर सैक्टर में पर्चे बंटवा दिए जिसका सैक्टर 49 नौएडा के निवासियों ने विरोध कर दिया और लगभग 200 लोगों ने इसकी शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार, सोसाइटीज, मेरठ से की | शिकायत का अवलोकन करने के पश्चात डिप्टी रजिस्ट्रार, सोसाइटीज ने महासचिव विजय भाटी को सभी साक्ष्य आख्या सहित 'प्रत्येक दशा में'  08 जनवरी को प्रस्तुत करने को कहा है | साथ ही सैक्टर की एसोसिएशन का अगला निर्वाचन कब देय है यह भी पूछा है |

मालूम हो की सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट के अनुसार यदि एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त हो जाता है तो वहां निर्वाचन का अधिकार केवल रजिस्ट्रार सोसाइटीज को है, एसोसिएशन चुनाव नहीं करवा सकती है यह बात  डिप्टी रजिस्ट्रार, सोसाइटीज कार्यालय से  स्पष्ट हुई है | 
आर डब्ल्यू ए 49 का कार्यकाल लगभग दो साल पहले समाप्त हो चुका है |  

विजय भाटी को  RWA 49 के चुनाव को लेकर विवाद के चलते पूर्व में भी सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा कार्यवाही करते हुए दो लाख के निजी बंध पत्र द्वारा पाबंद किया जा चुका है |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी