युवा घेरा कार्यक्रम के तहत सपा ने किया युवाओं से संवाद

 

नोएडा: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशानिर्देश पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत सपा नेताओं ने सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर गांव में युवाओं व ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया। युवजन सभा अध्यक्ष अनिल पंडित के संयोजन में हुए कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव ना कराने, बढ़ती बेरोजगारी एवं प्रदेश में अवरूद्ध विकास कार्य जैसे तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। इसके अलावा हरौला में सपा नेता आशुतोष अवाना के संयोजन में  भी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस अवसर पर युवजनसभा अध्यक्ष अनिल पंडित ने कहा कि युवा इस सरकार से बेहद खफा है। युवाओं को भाजपा सरकार से आशा थी कि उन्हें रोजगार मिलेगा लेकिन निराशा ही हाथ  लगी। सपा नेता मुकेश बाल्मीकि ने कहा कि बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे युवाओं में अवसाद बढ़ रहा है। युवा एकजुट होकर सपा की सरकार बनाएं। 
इस अवसर पर सपा नेता डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की नौकरियां चली गईं सरकार को ऐसे में मदद करनी चाहिये थी लेकिन लगातार महगाई बढ़ रही है। स्कूल अपनी पूरी फीस वसूल रहे हैं। गरीब मजदूर किसान नौजवान बेहद परेशान हैं।
इस अवसर पर सपा नेता सत्ते प्रधान, चिंटू त्यागी, मोहम्मद नौशाद,नीतीश चौधरी, राजू टांक,बबलू पारचा, रविन्द्र चौहान,तुषार शर्मा, बलराम पहलवान, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, नितिन पारचा,नुरुल हसन, अविनाश यादव,राहुल त्यागी,प्रमोद अवाना प्रमुख, सुंदर अवाना, कँवर पाल अवाना, दिनेश अवाना, राजवीर यादव, दिनेश यादव, लीलू पंडित, कालू यादव, सुनील बाल्मीकि, सतीश यादव, जितेंद्र बाल्मीकि, अंकित यादव, मोनू खारी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी