नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में हुआ सरोकार कार्यक्रम, डॉ जयप्रकाश मिश्र को सरोकार सम्मान

लोकमंच के संस्थापक सदस्य के सी खेमका की स्मृति में समर्पित हुआ

नोएडा 

नोएडा लोकमंच और नई पहल के संयुक्त तत्वावधान में नयी प्रतिभाओं के लिए ‘सरोकार’ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में सम्पन्न हुआ l इस बार का यह कार्यक्रम लोकमंच के संस्थापक सदस्य श्री कृष्णचंद्र खेमका को समर्पित था जिस अवसर पर श्री कृष्णचंद्र खेमका के पुत्र अमित खेमका (प्रतिष्ठित अधिवक्ता) ने अपने पिता की रचना और स्वयं की कविता पढ़ी l कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि डॉ जयप्रकाश मिश्र  उपस्थित रहे और अपनी शानदार काव्य-प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया l उक्त अवसर पर प्रथम सरोकार सम्मान डॉ जयप्रकाश मिश्र को प्रदान किया गया l 

अन्य कवियों में अंकुर शुक्ला, नई पहल के संस्थापक सदस्य विनोद शर्मा 




एवं पारिक जी ने कविता पाठ किया l कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि विनोद पाण्डेय द्वारा किया गया l उक्त अवसर पर नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि नई पहल के साथ मिलकर स्कूल व कॉलेज में हिंदी की कविता, कहानी , गीत व गजल लिखने वाले युवाओं की तलाश करना सरोकार सांस्कृतिक मंच की प्राथमिकता होगी।अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों में आर एन श्रीवास्तव,मुकुल बाजपेयी,पंकज शर्मा,ब्रह्मप्रकाश यादव जैसे और भी कई उल्लेखनीय नाम थे l

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी