*अंबानी के घर के बाहर विस्फोट रखने के पीछे बड़ी साजिश : आठवले*
*महाराष्ट्र में की राष्ट्रपति शासन लगाया जाये - रामदास आठवले*
नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने उद्धव सरकार को कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर फ़ेल बताया है।
उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। श्री आठवले ने कहा है कि जिस तरह से मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने जैसी बड़ी साजिश में शामिल आपराधिक छवि वाले पुलिस कर्मी सचिव वाजे की गिरफ़्तारी हुई, उससे पता चलता है कि राज्य की कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले ने कहा कि एनआईए पूरे मामले की जाँच कर रही है। आरोपी पुलिस कर्मी सचिन वाजे की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
आठवले ने कहा कि अंबानी देश के बड़े उद्योगपति हैं और वे हज़ारों लोगों को रोज़गार देते हैं। ऐसे में उनके घर के सामने विस्फोटक रखने जैसी बड़ी साजिश के असली दोषियों का पर्दाफ़ाश होना ज़रूरी है। एनआईए की जाँच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। उन्होंने कहा, “ सचिन वाजे के संरक्षणदाताओं का ख़ुलासा होना ज़रूरी है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया ( आरपीआई) महाराष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग करती है। “