*जम्मू- कश्मीर के 61 हजार डेली वेजेज वर्कर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा : आठवले*
मंत्री की सुनवाई से ख़ुश हुए वर्कर्स फ्रंट के पदाधिकारी, बोले- जम्मू-कश्मीर में RPI होगी मजबूत
नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर डेली वेजेस वर्कर्स फ्रंट के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले )के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले जी से मीटिंग कर समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि किस तरह से पिछले 25-30 साल से कार्य कर रहे 61 हजार से अधिक इन वर्कर्स को आज तक नियमित नहीं किया गया, जिससे शोषण हो रहा है। जिस पर मंत्री ने डेली वेजेज फ्रंट के अध्यक्ष तनवीर हुसैन को आश्वासन दिया कि डेली वेजेज वर्कर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए वे जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर(LG) मनोज सिन्हा जी से बात करेंगे।
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि भारत सरकार में जहां जरूरत पड़ेगी वहां हर संभव मदद करूंगा। दैनिक मजदूरी के आधार पर रोजी-रोटी चलाने वाले परिवारों की समस्याओं के प्रति रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया गंभीर है।
श्री आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री की हैसियत से वर्कर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए मैं हर संभव मदद करूंगा। इस मौके पर डेली वेजेज वर्कर्स फ्रंट के अध्यक्ष तनवीर हुसैन ने कहा कि माननीय मंत्री जी के मदद से हम सभी को बड़ी राहत मिलेगी और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी समस्या का निस्तारण होगा। इस मौके पर संस्था के चैयरमैन श्रीकृष्ण जी खंडसिया, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता , महासचिव भानुप्रताप सिंह ,कार्यकरिणी सदस्य जीवन सिंह अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तनवीर हुसैन ने यह भी कहा कि रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के बैनर तले हम समस्याओं को लेकर आंदोलन चलाएंगे। जम्मू -कश्मीर में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया को आगे बढ़ाने में मदद की जाएगी।